विधानसभा में सपा विधायक ने की योगी की तारीफ, कहा- अतीक को मिट्टी मिलाकर CM ने मुझे न्याय दिलाया

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। यूपी विधानसभा में 'विजन डॉक्यूमेंट 2047' पर 24 घंटे चली मैराथन चर्चा को संबोधित करती समाजवादी पार्टी की विधायक पूजा पाल ने कहा कि मैंने अपना पति खोया है, सब जानते हैं कि मेरे पति की हत्या कैसे हुई और किसने की। मैं मुख्यमंत्री को धन्यवाद करती हूं जिन्होंने मुझे न्याय दिलाया और मेरी बात तब सुनी जब किसी ने नहीं सुनी। मुख्यमंत्री ने प्रयागराज में मुझ जैसी कई महिलाओं को न्याय दिलाया और अपराधियों को दंड दिया।'

अतीक अहमद जैसे अपराधियों मिट्टी मिलाया- पूजा

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने जीरो टॉलरेंस जैसी नीतियां लाकर अतीक अहमद जैसे अपराधियों मिट्टी मिलाया है। आज पूरा प्रदेश मुख्यमंत्री की ओर विश्वास से देखता है। पाल ने कहा कि 'मेरे पति के हत्यारे अतीक अहमद को मुख्यमंत्री ने मिट्टी में मिलाने का काम किया, मैं उनके इस जीरो टॉलरेंस का समर्थन करती हूं। मैंने तब आवाज उठाई जब मैंने देखा कि कोई भी अतीक अहमद जैसे अपराधियों के खिलाफ लड़ना नहीं चाहता। जब मैं इस लड़ाई से थकने लगी, तब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुझे न्याय दिलाया।'

2005 में हुई राजू पाल की हत्या

प्रयागराज से विधायक पूजा पाल ने कानून-व्यवस्था के लिए मुख्यमंत्री की तारीफ करते की। बता दें कि पूजा पाल के पति राजू पाल की हत्या अतीक के गुर्गों ने की थी। 25 जनवरी 2005 को, राजू पाल की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। अतीक अहमद और उनके भाई खालिद अज़ीम (उर्फ अशरफ) उनकी हत्या के मुख्य आरोपी थे।

संबंधित समाचार