दरोगा की लाठी बनी मौत का फरमान : गैर इरादतन हत्या के मामले में चौकी इंचार्ज सलाखों के पीछे

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

चौकी इंचार्ज भण्डिया और हमराह सिपाही पर दर्ज हुआ था गैर इरादतन हत्या का केस

सिधौली के जाफरीपुरवा में चोरी के शक में पिटाई के बाद हुई थी युवक की मौत

सीतापुर, अमृत विचार: युवक की पिटाई के आरोप में दरोगा को जेल भेजा गया। प्रभावी कार्रवाई के दौरान वांछित सिपाही की भी कई स्थानों पर तलाश की गई। फिलहाल जेल भेजने के बाद से रिक्त चौकी पर देर रात तक किसी की तैनाती नहीं की गई है।

बता दें कि सिधौली कोतवाली क्षेत्र जाफरीपुरवा में सत्यपाल यादव अपनी दुकान के बाहर सो रहा था। आरोप है कि सिधौली कोतवाली की चौकी भण्डिया के इंचार्ज मणिकांत श्रीवास्तव हमराह फोर्स के साथ गांव पहुंचे, चोर समझकर युवक सत्यपाल यादव की पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई। खासे हंगामे के बाद एसपी अंकुर अग्रवाल के आदेश पर कोतवाली सिधौली में एसआई मणिकांत श्रीवास्तव और हमराह सिपाही के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का अभियोग दर्ज हुआ। एसपी के सख्ती के बीच गैर इरादतन हत्यारोपी दरोगा मणिकांत को गिरफ्तार किया गया। सायंकाल सिधौली पुलिस ने आरोपी मणिकांत श्रीवास्तव को जेल में दाखिल कराया। जेल अधीक्षक सुरेश सिंह का कहना है कि दरोगा मणिकांत श्रीवास्तव को जेल में चिकित्सीय परीक्षण के बाद दाखिल किया गया है।

यह भी पढ़ें:-  2000 फीट ऊंची तिरंगा यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, सेंचुरियन डिफेंस अकादमी ने जगाई देशभक्ति की लहर

संबंधित समाचार