विदेशी डॉक्टर बन की महिला से दोस्ती, पार्सल भेज ऐंठे 2.10 लाख, पीड़िता ने काकोरी थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

मुंबई एयरपोर्ट का कस्टम अधिकारी बनकर पार्सल आने की कही बात

लखनऊ, अमृत विचार: विदेशी डॉक्टर बनकर जालसाज ने हेल्थ केयर का काम करने वाली महिला को फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर फंसाया। दोस्त बनकर इंग्लैंड से महंगे गिफ्ट भेजने की बात कही। उसके बाद मुंबई एयरपोर्ट का कस्टम अधिकारी बनकर जालसाज ने पार्सल के नाम पर 2.10 लाख रुपये ऐंठ लिए। इंस्पेक्टर काकोरी सतीश राठौर ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

ग्राम बिगहू निवासी संध्या हेल्थ केयर का काम करती हैं। उन्होंने बताया कि 20 जुलाई को फेसबुक पर एक आईडी से मैसेज आया। बताया कि वह डॉ. समीर है और इंग्लैंड से बात कर रहा हूं। बोला कि उनका एक दोस्त का वजन 130 किलो है। जिसे वे कम करने के माध्यम से आपसे बात करना चाहता हूं। रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने के बाद उनके बीच हेल्थ से संबंधित चैट हुई। उसके बाद जालसाज ने उन्हें एक व्हाट्सएप ग्रुप पर जोड़ा।
बोला कि आपसे दोस्ती करना चाहता हूं। आपके लिए कुछ गिफ्ट इंग्लैंड से भेज दिए हैं। संध्या ने मना किया लेकिन कथित डॉक्टर के दबाव पर मान गयी। कुछ देर बाद एक कॉल आयी। फोनकर्ता ने मुंबई एयरपोर्ट के कस्टम विभाग कर्मी बनकर कहा कि आपका पार्सल आया है। पार्सल लेने के लिए उसने टैक्स समेत तमाम मदों के नाम पर 2.10 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए। मांग बढ़ने पर पीड़िता को शक हुआ। पड़ताल की तो ठगी का पता चला। संध्या ने साइबर क्राइम सेल में शिकायत करने के बाद काकोरी थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है।

यह भी पढ़ेंः 5 सितंबर तक पॉलीटेक्निक से किसान पथ फ्लाई ओवर की योजना हो जाएगी तैयार, एलडीए ने हाईकोर्ट को दिया भरोसा

संबंधित समाचार