15 अगस्त को भारत ने इस टीम को दी थी जोरदार शिकस्त, विराट कोहली ने खेली थी शानदार शतकीय पारी
लखनऊ, अमृत विचारः 15 अगस्त 1947 को भारत ने अंग्रेजों से आजादी हासिल की थी। उस समय से यह दिन भारतीयों के लिए विशेष महत्व रखता है। हालांकि, भारत क्रिकेट का खेल इससे पहले से ही खेलता आ रहा था, लेकिन आजादी के बाद इस दिन का महत्व और बढ़ गया। फिर भी, 15 अगस्त को भारतीय क्रिकेट टीम ने बहुत कम मौकों पर ही कोई अंतरराष्ट्रीय मैच खेला है। ऐसा ही एक यादगार मौका आया था साल 2019 में, जब भारत ने स्वतंत्रता दिवस के खास दिन पर वेस्टइंडीज को करारी हार दी थी, और कप्तान विराट कोहली ने शानदार शतक जड़कर सभी का दिल जीत लिया था।
14 से 15 अगस्त तक चला था रोमांचक मुकाबला
यह घटना साल 2019 की है, जब भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज दौरे पर थी। इस दौरे के तीसरे वनडे मैच की शुरुआत 14 अगस्त को हुई थी, लेकिन भारत और वेस्टइंडीज के बीच समय के अंतर के कारण यह मैच भारतीय समयानुसार 15 अगस्त को समाप्त हुआ। यह मुकाबला पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला गया था। बारिश ने इस मैच में बार-बार व्यवधान डाला, जिसके कारण इसे 35 ओवरों का कर दिया गया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 35 ओवरों में सात विकेट खोकर 240 रन बनाए थे।
क्रिस गेल की विस्फोटक पारी
वेस्टइंडीज की ओर से सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने इस मैच में तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की। उन्होंने मात्र 41 गेंदों में 72 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें आठ चौके और पांच छक्के शामिल थे। लेकिन गेल के अलावा कोई और बल्लेबाज ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ सका। एविन लुईस ने 29 गेंदों में 43 रनों का योगदान दिया, जो दूसरा सबसे बड़ा स्कोर रहा।
विराट कोहली का शानदार शतक
241 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कप्तान विराट कोहली ने शिखर धवन के साथ मिलकर पारी को संभाला। कोहली ने इस मैच में अपनी बल्लेबाजी का जादू दिखाया और केवल 99 गेंदों में 114 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। श्रेयस अय्यर ने भी 65 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेलकर उनका बखूबी साथ दिया। बारिश के कारण मैच में फिर से खलल पड़ा, और डकवर्थ-लुईस नियम के आधार पर भारत ने चार विकेट खोकर 256 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। इस तरह भारत ने छह विकेट से यह रोमांचक मुकाबला जीता।
यह 15 अगस्त का वह दिन था, जब विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने न केवल मैदान पर जीत हासिल की, बल्कि देशवासियों के लिए स्वतंत्रता दिवस को और भी यादगार बना दिया।
यह भी पढ़ेंः यूपी पुलिस को गौरव ने, तो उजय को आशीष ने दिलाई जीत... सतीश शुक्ला मेमोरियल फुटबॉल लीग
