लखीमपुर खीरी : मगरमच्छ ने बुजुर्ग का दबोचा पैर...लाठी से वार कर बचाई जान

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

मूड़ा सवारान, अमृत विचार। शुक्रवार शाम एक मगरमच्छ ने बुजुर्ग पशु पालक पर हमला कर दिया। मगरमच्छ ने उनके हाथ और पैर पर दांत गड़ा दिए। साहस दिखाते हुए बुजुर्ग पशु पालक ने अपने पास मौजूद लाठी से मगरमच्छ पर वार कर अपना बचाव किया। बुजुर्ग का इलाज लखीमपुर के एक निजी अस्पताल में हो रहा है।
 
गोला वन रेंज क्षेत्र के गांव रामदीनपुरवा निवासी पशु पालक  बालकराम (65) प्रतिदिन की तरह शुक्रवार को अपने पशुओं को चराने लेने गांव से दो किलोमीटर दूर मूसेपुर गांव के समीप खेतों की ओर गए थे। घर वापसी के दौरान बरोछा नाला के पास घात लगाए बैठे एक मगरमच्छ ने उन पर हमला कर दिया। बालकराम ने मगरमच्छ से बचने के लिए काफी संघर्ष किया। वे किसी तरह मगरमच्छ से बचे लेकिन कुछ दूर चलकर घायल अवस्था में गिर गए। रात 8 बजे तक घर न पहुंचने पर परिजन चिंतित हुए और उनकी खोजबीन शुरू की।

रात करीब 9 बजे बालकराम गांव से दूर घायल अवस्था में मिले। परिजनों ने 108 एंबुलेंस को कई बार फोन किया, लेकिन सेवा समय पर नहीं पहुंची। घायल की स्थिति बिगड़ती देख परिजन निजी वाहन से उन्हें लखीमपुर के निजी अस्पताल ले गए जहां उनका इलाज जारी है। गोला वनरेंज क्षेत्र के लखहा अलीगंज वन चौकी प्रभारी अजय कुमार ने पुष्टि की है कि बालकराम के पैर और हाथ पर मगरमच्छ के काटने के निशान हैं। वन विभाग की टीम ने शनिवार की सुबह घटनास्थल का मुआयना कर अधिकारियों को रिपोर्ट भेज दी है। चिकित्सकों के अनुसार बालकराम की स्थिति अभी भी नाजुक है।

संबंधित समाचार