Bareilly : किसान डिब्बे में बंद सांप लेकर पहुंचा अस्पताल, चारा काटते वक्त डस लिया था
बरेली, अमृत विचार। जिला अस्पताल में डॉक्टर और स्टाफ उस वक्त हैरान रह गए जब एक शख्स सांप लेकर पहुंच गया। पहली बार को तो माजरा समझ नहीं आया, फिर पता चला कि इसी सांप ने व्यक्ति के काट लिया है, जिसके बाद वह सांप को डिब्बे में बंद कर अस्पताल ले आया।
नवाबगंज के गांव हरदुआ निवासी 55 साल के लालता प्रसाद किसान हैं, वह सुबह अपने खेत पर पशुओं का चाला काटने गए थे। जहां झाड़ियों से निकले सांप ने उनको काट लिया। लेकिन सांप भाग पाता उससे पहले ही लालता प्रसाद ने उसको पकड़ लिया।
वह डिब्बे में बंदकर सांप समेत जिला अस्पताल पहुंच गए। डॉक्टरों को जब पता चला कि किसान को सांप ने काटा है, तो तुरंत इलाज शुरू किया गया। फिलहाल अस्पताल में भर्ती लालता प्रसाद की हालत स्थिर बताई जा रही है।
