रामलला के दरबार में आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, अद्भुत संगम: आरती के बाद गूंजेंगे भजन, बांटी जाएगी धनिया पंजीरी

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अयोध्या, अमृत विचार : राम जन्मभूमि परिसर में इस बार जन्माष्टमी का पर्व भव्य रूप से मनाया जा रहा है। जहां प्रदेशभर में जन्माष्टमी 16 अगस्त को मनाई गई, वहीं अयोध्या में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव रविवार 17 अगस्त को रोहिणी नक्षत्र में आयोजित होगा।

रामलला का दरबार फूलों से सजा दिया गया है। संध्या आरती के बाद मंदिर परिसर में भजनों और बधाई गीतों का कार्यक्रम देर रात 12 बजे तक चलेगा। स्थानीय कलाकार भगवान के समक्ष अपनी प्रस्तुतियां देंगे। विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय प्रवक्ता शरद शर्मा ने बताया कि विशेष संत-महंतों और अतिथियों को कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है।

भगवान श्रीकृष्ण के जन्म के बाद विशेष प्रसाद वितरण होगा। अगले दिन सुबह श्रद्धालुओं को धनिया की पंजीरी का प्रसाद दिया जाएगा। जन्म के समय रामलला और राजा राम दोनों मंदिरों में विशेष आरती होगी। श्रद्धालु इस दुर्लभ अवसर को लेकर उत्साहित हैं, जब राम और कृष्ण दोनों अवतारों का संगम एक ही धाम में देखने को मिलेगा। मंदिर परिसर भक्ति और उल्लास से गूंज उठा है।

यह भी पढ़ें:- 'वोट चोरी' के आरोप पर चुनाव आयोग का जवाब- 'हमारे लिए ना कोई पक्ष, ना विपक्ष... सब समकक्ष

संबंधित समाचार