2300 से अधिक छात्र इस वर्ष 10वीं बोर्ड परीक्षा में होंगे शामिल, अटल आवासीय विद्यालयों के प्रधानाचार्यों के साथ हुई बैठक
लखनऊ, अमृत विचार: उप्र. में संचालित 18 अटल आवासीय विद्यालयों के 2300 से अधिक छात्र इस वर्ष पहली बार कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। इस अवसर को सफल बनाने और बोर्ड परीक्षा में 100 प्रतिशत परिणाम प्राप्त करने के उद्देश्य से रविवार को लखनऊ स्थित बापू भवन के द्वितीय तल सभाकक्ष में सभी प्रधानाचार्यों के साथ विशेष तैयारी बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने की।
बैठक में यह तय किया गया कि मॉक टेस्ट, रिवीजन टेस्ट और प्री-बोर्ड के माध्यम से तैयारी की सतत निगरानी होगी, विषयवार टॉपर सूची बनाई जाएगी, उत्तर पुस्तिका की प्रस्तुति में सुधार होगा, समय प्रबंधन और परीक्षा तकनीक पर विशेष कार्यशालाएं होंगी तथा शिक्षक-छात्र मेंटरशिप कार्यक्रम लागू किया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः Param Sundari Couple: सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी ने हजरतगंज में चखी लखनवी चाट, प्रशंसकों ने खींचीं जमकर तस्वीरें
