Param Sundari Couple: सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी ने हजरतगंज में चखी लखनवी चाट, प्रशंसकों ने खींचीं जमकर तस्वीरें

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचारः हजरतगंज में रविवार को उस समय उत्साह का माहौल बन गया, जब बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और अभिनेत्री जाह्नवी कपूर अपनी नई फिल्म के प्रचार के लिए शहर में नजर आए। आमतौर पर सितारे फिल्म प्रमोशन के लिए होटल या सभागारों में कार्यक्रम करते हैं, लेकिन इस बार इन दोनों ने लखनऊ की सड़कों पर अनौपचारिक अंदाज में लोगों को हैरान कर दिया।

MUSKAN DIXIT (10)

हजरतगंज की प्रसिद्ध चाट की दुकान पर सिद्धार्थ और जाह्नवी लखनवी बास्केट चाट का स्वाद लेने पहुंचे। जैसे ही यह खबर जंगल में आग की तरह फैली, वहां प्रशंसकों की भीड़ जमा हो गई। लोग अपने पसंदीदा सितारों को देखने, उनके साथ सेल्फी लेने और वीडियो बनाने के लिए उत्साहित दिखे।

MUSKAN DIXIT (12)

लगभग 10 मिनट तक दोनों सितारों ने दुकान पर समय बिताया और लखनवी चाट का लुत्फ उठाया। सिद्धार्थ ने हंसते हुए बास्केट चाट उठाकर कैमरे की ओर पोज दिया, वहीं जाह्नवी ने प्रशंसकों के अनुरोध पर उनके साथ कुछ तस्वीरें खिंचवाईं। यह पल वहां मौजूद लोगों के लिए एक यादगार आश्चर्य से कम नहीं था।

MUSKAN DIXIT (13)

यह भी पढ़ेंः उपराष्ट्रपति चुनाव: NDA ने CP Radhakrishnan के नाम पर लगाई मुहर... RSS से है सालों पुराना कनेक्शन, जानें राधाकृष्णन की 10 बड़ी बातें, आखिर कौन होगा विपक्ष का कैंडिडेट?

संबंधित समाचार