Ghazipur News: स्कूल में छात्रों के बीच हिंसक झड़प, चाकूबाजी में एक छात्र की मौत, तीन अन्य घायल, एक्शन में पुलिस
Ghazipur News: गाजीपुर के कोतवाली क्षेत्र में महराजगंज स्थित एक निजी स्कूल में छात्रों के बीच आपसी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। इस दौरान छात्रों ने एक दूसरे पर चाकू से वार कर दिया। चाकूबाजी की घटना में एक छात्र की जान चली गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए है। इस घटना से स्कूल परिसर में अफरा-तफरी मच गई।
कोतवाली थाना प्रभारी दीनदयाल पांडेय ने बताया कि यह घटना महराजगंज के सनबीम स्कूल की है। स्कूल प्रशासन की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
मृतक छात्र की पहचान यूसुफपुर, मुहम्मदाबाद निवासी आदित्य वर्मा के रूप में हुई, जो कक्षा 10 का छात्र था। चाकूबाजी का आरोपी एक अन्य छात्र है, जो कक्षा 9 में पढ़ता है।
जानकारी के अनुसार, छात्रों के बीच पहले से किसी बात को लेकर तनाव था। सोमवार को यह विवाद फिर से भड़क उठा, जिसके बाद आरोपी छात्र ने आदित्य और अन्य छात्रों पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में आदित्य गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की खबर मिलते ही मृतक के परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। परिजन पुलिस की सूचना के बाद अस्पताल पहुंचे।
