रायबरेली में ट्रक ने टेंपो में मारी जोरदार टक्कर, महिला की मौत, पांच लोग घायल

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

रायबरेली, अमृत विचार : बांदा-बहराइच हाईवे पर सोमवार दोपहर भीषण सड़क हादसा हो गया। रानीखेड़ा के पास ट्रक ने एक टेंपो को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टेंपो सड़क किनारे गहरी खंती में पलट गया। हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टेंपो बछरावां से सवारियां लेकर भवानीगढ़ की ओर जा रहा था। इसी दौरान रानीखेड़ा के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में हाईवे किनारे पैदल जा रही 18 वर्षीय युवती मांसी पुत्री राजेंद्र कुमार भी चपेट में आ गई।

महिला की मौत, कई घायल : पलटे टेंपो के नीचे दबकर 52 वर्षीय चंद्रकला पत्नी परसन निवासी भेतउवा, हैदरगढ़ (बाराबंकी) की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, टेंपो चालक रामप्यारे (42), यात्री मनोज पांडेय (44), नन्कई पत्नी हरीलाल, रजनी (52) और युवती मांसी गंभीर रूप से घायल हो गए।

जिला अस्पताल रेफर : घायलों को सीएचसी शिवगढ़ लाया गया। अधीक्षक डॉ. प्रेमशरण ने बताया कि कुल छह लोग लाए गए थे, जिनमें चंद्रकला की मौत हो चुकी थी। मांसी और मनोज पांडेय की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया।  थाना प्रभारी निरीक्षक विन्ध्य विनय ने बताया कि मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अभी तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलते ही विधिक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:- सीतापुर जेल में मुलाक़ात : पत्नी- बेटे ने आज़म ख़ान का हाल जाना, सुरक्षा नियमों के बीच एंट्री

संबंधित समाचार