कानपुर : हीरा पन्ना गेस्ट हाउस के अतिक्रमण पर चला छावनी परिषद का बुलडोजर
लखनऊ से पहुंचे रक्षा संपदा अधिकारी और भारी पुलिस बल, माल रोड पर गेस्ट हाउस का अतिक्रमण चंद मिनटों में ध्वस्त
कानपुर ,अमृत विचार : माल रोड स्थित हीरा पन्ना गेस्ट हाउस पर बने अतिक्रमण को हटाने के लिए सोमवार को छावनी परिषद ने बड़ी कार्रवाई की। लखनऊ से आए रक्षा संपदा अधिकारियों की टीम और भारी पुलिस बल की मौजूदगी में पांच बुलडोजरों ने गेस्ट हाउस का अतिक्रमण ध्वस्त कर दिया। कुछ ही देर में पूरा अतिक्रमण धराशाई हो गया।
उधर, छावनी परिषद के नामित सदस्य लखन ओमर ने मांग की है कि भीषण वर्षा के दौरान कैंट क्षेत्र की सड़कों में बने बड़े-बड़े गड्ढों को भी तत्काल दुरुस्त कराया जाए। उन्होंने बताया कि लाल डिग्गी चौराहा, डिफेंस कॉलोनी, शांति नगर पुलिस चौकी के पास, त्रिवेणी नगर गेट और थाना रेलबाजार के सामने की सड़कें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं, जिनकी मरम्मत आवश्यक है।
यह भी पढ़ें:- UP : 39 महाविद्यालयों के प्राचार्यों की होगी जांच, फर्जी शोध अनुभव के आधार पर मिली नियुक्ति पर उठे सवाल
