अमेरिकी टैरिफ से बचने को लेदर निर्यातकों का नया दांव : सिंथेटिक लेदर से बनेगा बाजार में टिके रहने का सहारा
डिजाइन बदलने से 25-30 फ़ीसदी रेट में संभव हो सकेगी कमी, चीन की तर्ज पर होंगे छोटे उत्पाद, 10 फीसदी बाजार की उम्मींद
कानपुर, अमृत विचार : अमेरिका के टैरिफ का मुकाबले करने के लिए अब शहर के लेदर निर्यातक तैयारी में जुट गए हैं। अमेरिका बाजार बचाने के लिए निर्यातक अब सिंथेटिक लेदर का इस्तेमाल प्योर लेदर उत्पादों में करने जा रहे हैं। निर्यातकों का मानना है कि इस मिश्रण से वे छोटे उत्पादों का लगभग 10 फीसदी बाजार बचा सकते हैं। खास बात यह है कि यह उत्पाद चीनी उत्पादों की तर्ज पर बनाए जा रहे हैं।
टैरिफ के ऐलान के बाद एक के बाद एक लगातार कैसिंल हो रहे ऑर्डर की तोड़ निर्यातक निकालने में जुटे हैं। शहर से अमेरिका के बाजार में लगभग 25 सौ करोड़ का कारोबार होता है। इनमें 60 फीसदी कारोबार लेदर के उत्पादों का जुड़ा हुआ है। लेदर के उत्पादों में लगभग 20 फीसदी उत्पाद छोटे उत्पादों की श्रेणी में आते हैं। निर्यातक इसी सेग्मेंट में लेदर और सिंथेटिक लेदर मिक्स उत्पादों को उतरने की तैयारी में है। निर्यातकों का मानना है कि उत्पादों में इस बदलाव से अमेरिका की मार्केट में वह टिके रहने का प्रयास कर सकते हैं। उत्पादों के बदलाव को निर्यातक सबसे पहले अमेरिका के ऐसे खरीदारों को ऑफर करने का मन बना रहे हैं जहां पहले से ही इस तरह के चीनी उत्पादों की मौजूदगी दर्ज हो।
इसकी वजह चीनी निर्यातक पहले से ही इस तरह के उत्पादों को अमेरिका की बाजार में उतार चुके हैं। पूर्व में टैरिफ न लगने की वजह से कम रेट में शहर के बेहतर उत्पादों चीनी उत्पादों पर भारी पड़ते थे। बदली हुई स्थितियों में अब शहर के निर्यातकों ने भी उत्पादों की डिजाइन व दो तरह के लेदर के मिश्रण के उत्पादों को उतारने जा रहे हैं। पूरे मामले पर सना इंटरनेशनल एक्जिम के निदेशक डॉ. जफर नफीस ने बताया कि टैरिफ के बाद अमेरिका के बाजार में टिकने की मशक्कत में निर्यातक जुटे हुए हैं। ऐसे में उत्पादों में कई तरह के बदलाव भी रेट कम करने के लिए किए जा रहे हैं। अमेरिका शहर के निर्यातकों के लिए एक बहुत बड़ी मार्केट है इसलिए वहां के खरीदारों को कोई भी निर्यातक छोड़ना नहीं चाहता है।
30 फीसदी बदलाव : बाजार में टिके रहने के लिए निर्यातकों की ओर से उत्पादन में तीस फीसदी बदलाव किए जा रहे हैं। इन बदलाव में जहां सिंथेटिक लेदर इस्तेमाल होगा उनमें बेग की बेल्ट, उकेरी गई डिजाइन, चेन की बेल्ट सहित अन्य शामिल हैं। ऐेसे उत्पाद जहां पर फिलहाल डिजाइन को प्योर लेदर पर बनाया जाता था वहां पर भी अब सिंथेटिक लेदर का उपयोग कर उत्पादों को ऑफर किए जाने की योजना है।
- 25 सौ करोड़ रुपये का अमेरिका में कुल निर्यात
- 60 फीसदी निर्यात कारोबार लेदर से जुड़ा हुआ
यह भी पढ़ें: -निवेशकों के पोर्टफोलियो में 750 करोड़ की बढ़ोतरी : ट्रंप-टैरिफ नरमी और जीएसटी सुधारों की उम्मीद से शेयर बाजार में उछाल
