UP NEWS: उमस और चिलचिलाती धूप से मिलेगी राहत... मानसून को लेकर सुखद खबर, दो दिन बाद बंगाल की खाड़ी में सक्रिय होगा मौसमी तंत्र
लखनऊ, अमृत विचारः उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ समय से मानसूनी बारिश में रुकावट के बाद मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों में फिर से अच्छी बारिश की संभावना जताई है। हालांकि, पश्चिमी तराई क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर अभी भी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग के अनुसार, 21 अगस्त को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्रों के आठ जिलों—सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद आदि में भारी बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग का कहना है कि 21 अगस्त से बंगाल की खाड़ी में एक नया मौसमी तंत्र सक्रिय होने जा रहा है। इसके प्रभाव से मानसून फिर से सक्रिय होगा, जिससे पूरे प्रदेश में अच्छी बारिश होने की उम्मीद है। वर्तमान में, प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में तेज धूप और उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं। कानपुर, वाराणसी, अयोध्या जैसे शहरों में दिन का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया है।
मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 21 अगस्त से उत्तर प्रदेश में मानसूनी बारिश में तेजी आएगी। बंगाल की खाड़ी में बनने वाले नए मौसमी तंत्र के कारण अगले तीन से चार दिनों तक प्रदेश में अच्छी बारिश के आसार हैं।
उमस भरी गर्मी से लोग परेशान, पूरा दिन पसीने में बीता
मानसून की कमजोर गतिविधियों और बारिश के थमने से राजधानी में पिछले कुछ दिनों से उमस भरी गर्मी बढ़ रही है। सोमवार को दिन में बादलों की आवाजाही रही, लेकिन तेज धूप ने लोगों को परेशान किया। दिनभर लोग पसीना पोंछते रहे। मौसम विभाग के अनुसार, 21 अगस्त तक राहत की संभावना कम है।
लखनऊ के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 21 अगस्त के आसपास नए मौसमी तंत्र के सक्रिय होने से लखनऊ में फिर से अच्छी बारिश की स्थिति बनेगी। तब तक मौसम में गर्मी और उमस बनी रहेगी। इस दौरान स्थानीय मौसमी बदलावों के कारण हल्की-फुल्की बारिश हो सकती है, लेकिन यह उमस को और बढ़ा सकती है।
