50 हजार युवाओं को रोजगार देने निकला महाकुंभ रथ, 26-28 अगस्त तक इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित होगा रोजगार महाकुंभ

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने सोमवार को विधान भवन से रोजगार महाकुंभ के लिए अभियान की शुरुआत की। मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर रोजगार रथ को प्रदेश के जिलों में प्रचार-प्रसार के लिए रवाना किया। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि हर युवा के हाथों रोजगार उपलब्ध हो, इसी के मद्देनजर श्रम एवं सेवायोजन विभाग द्वारा 26 से 28 अगस्त तक राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में रोजगार महाकुंभ 2025 का आयोजन किया जा रहा है।

मंत्री ने कहा कि रोजगार रथ का उद्देश्य अधिक से अधिक युवाओं को इस महाकुंभ में प्रतिभाग के लिए प्रेरित करना और उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उपलब्ध अवसरों से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि रोजगार महाकुंभ के अंतर्गत 50 हजार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।

विदेशों में डेढ़ लाख रुपये तक का वेतन

श्रम विभाग ने हाल ही में प्रदेश के 5978 निर्माण श्रमिकों को इजराइल भेजा है। वर्तमान में जर्मनी, जापान और इजराइल से नर्स तथा केयरगिवर की रिक्तियां प्राप्त हुई हैं, जिनमें एक लाख पचास हजार रुपये तक का वेतन दिया जाएगा। इसके साथ ही खाड़ी देशों से भी विभिन्न क्षेत्रों की रिक्तियां प्राप्त हुई हैं।

यूएई, जापान और जर्मनी जैसे देशों में प्लेसमेंट

रोजगार महाकुंभ में एक लाख से अधिक युवाओं का पंजीकरण अपेक्षित है और पचास हजार से अधिक नौकरियों के अवसर उपलब्ध होंगे। इनमें पंद्रह हजार से अधिक अंतरराष्ट्रीय रिक्तियां शामिल हैं, जिनमें संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब, जापान और जर्मनी जैसे देशों में प्लेसमेंट की संभावनाएं हैं। इसी प्रकार पैंतीस हजार से अधिक घरेलू अवसर देश की अग्रणी कंपनियों के माध्यम से विनिर्माण, आईटी, सेवाओं और उभरते उद्योगों में प्रदान किए जाएंगे। एक सौ से अधिक भर्ती साझेदारों के भागीदारी करने की संभावना है, जिनमें बीस अंतरराष्ट्रीय भर्ती कर्ता भी होंगे।

यह भी पढ़ेंः फतेहपुर मकबरा विवाद: डीजीपी को सौंपी गई जांच रिपोर्ट, दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई

संबंधित समाचार