ये दुनिया वाले पूछेंगे, मुलाक़ात हुई क्या बात हुई…उपमंत्रियों की आपसी मुलाकात बनी चर्चा का विषय 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार: एक पुराना फिल्मी गाना है- ये दुनिया वाले पूछेंगे, मुलाक़ात हुई क्या बात हुई… कुछ इसी तर्ज पर उत्तर प्रदेश के दोनों उप मंत्रियों केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक की आपसी मुलाकात चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल, दोनों को एक साथ मंच साझा करते, मुख्यमंत्री के साथ बैठक करते या फोटो में एक साथ तो कई बार देखा गया लेकिन ‘विशेषकर’ आपस में मिलते शायद ही देखा हो।

सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दोनों उप मुख्यमंत्री की मुलाकात हुई। यह मुलाकात केशव प्रसाद मौर्य के लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर हुई। हालांकि इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट करार दिया जा रहा है लेकिन राजनीतिक समीक्षक इसे राजनीति की ही नजर से देख रहे हैं।

बहरहाल, दोनों ने ही अपनी इस मुलाकात की फोटो एक्स पर पोस्ट की। केशव मौर्य ने फोटो के साथ लिखा कि सात कालीदास मार्ग स्थित सरकारी आवास पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से शिष्टाचार भेंट कर कुशलक्षेम लिया।

वहीं, ब्रजेश पाठक ने मुलाकात की दो तस्वीरें पोस्ट कीं। एक फोटो में वह अटल जी पर लिखी पुस्तक केशव प्रसाद को भेंट कर रहे हैं। दूसरी तस्वीर में दोनों नेता सोफे पर बैठकर बातचीत कर रहे हैं। अब मुलाकात हुई है, बात निकली है तो दूर तलक जाएगी ही…।

ये भी पढ़े :  World Photography Day:प्रदर्शनी में अपनी तस्वीर देखकर डिप्टी सीएम के मुंह से निकला वाह...ऐसी तस्वीर खींचना वाकई बहुत मुश्किल

 

संबंधित समाचार