Amroha : तिगरी गंगा में एक लाख 46 हजार 216 क्यूसेक छोड़ा पानी
गजरौला, अमृत विचार। पहाड़ों पर हो रही बारिश के चलते एक बार फिर से तिगरी गंगा के जलस्तर में 10 सेमी की वृद्धि हुई है। जिससे गजरौला के खादर क्षेत्र में भी तबाही का असर दिखाई दे रहा है।
दो दिनों से तिगरी गंगा का जलस्तर घट रहा था। सोमवार को तिगरी गंगा का जलस्तर 10 सेमी बढ़ गया। रविवार की रात एक लाख 46 हजार 216 क्यूसेक पानी बिजनौर बैराज से तिगरी गंगा की ओर छोड़ा गया। क्षेत्र के गांव शीशोवाली, जाटो वाली, मंदिरों वाली, बुड्डियों वाली समेत अन्य कई गांवों के मुहाने तक पानी भरा हुआ है। जबकि दारा नगर की स्थिति काफी नाजुक बनी है। प्राथमिक विद्यालय में भी बाढ़ का पानी भरा हुआ है।
ग्रामीण पानी में पैदल चलकर किसी तरह खेतों तक जा रहे हैं। वहीं ट्यूब के सहारे पशुओं का चारा खेतों से लाया जा रहा है। ओसीता जगदेपुर के खेतों पर किसानों को बाढ़ के पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। यहां जलस्तर ज्यादा बढ़ा है। खादर क्षेत्र के ग्रामीणों में भय व्याप्त है। जेई सुभाष कुमार ने बताया कि बारिश नहीं होने पर जलस्तर कम होने की संभावना है।
