UP T20 League : मेजबान फॉल्कंस ने भरी लंबी उड़ान, दूसरे मुकालबे में मेरठ के खिलाफ मिली जीत
यूपी टी-20 लीग में मेजबान लखनऊ फॉल्कन को अपने दूसरे मुकाबले में पहली जीत नसीब हुई। गत चैंपियन मेरठ मावरिक्स को पांच विकेट से हराकर लखनऊ फॉल्कंस ने लंबी उड़ान भरने के साथ ही लीग के तीसरे संस्करण में जीत का खाता खोला। मेरठ के 150 रनों के जवाब में लखनऊ फॉल्कंस ने पांच विकेट खोकर जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य नौ गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया।
सलामी बल्लेबाज आराध्य यादव (62 रन) की तूफानी बल्लेबाजी और मो. सैफ (55 रन) का धमाकेदार प्रदर्शन ने सभी का दिल जीत लिया। अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में आज लखनऊ की टीम नए कप्तान प्रियम गर्ग के नेतृत्व में खेली। कप्तान भुवनेश्वर कुमार के अस्वस्थ होने के कारण वह मुकाबले में नहीं उतरे। मेरठ ने आज टास जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया।
स्वास्तिक चिकारा (32), माधव कौशिक (25) और रिंकू सिंह (23) जल्द ही आउट हो गये। निचले क्रम पर जीशान अंसारी ने 16 गेंदों पर 22 और यश गर्ग ने 18 गेंदों पर 22 रन की उपयोगी पारी खेली। किसी तरह से टीम 150 रन बटोर सकी। लखनऊ की ओर से पर्व सिंह और विप्रज निगम ने दो-दो विकेट लिए।
जवाब में लखनऊ फॉल्कंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही। शीर्षक्रम के दो बल्लेबाज मात्र छह रन पर आउट हो गये। सलामी बल्लेबाज आराध्य यादव ने मो. सैफ के साथ लड़खड़ाती पारी को संभाला। दोनों ने 66 गेंदों पर 95 रन जोड़े और लखनऊ के स्कोर को सौ के ऊपर पहुंचाया।
आराध्य ने 51 गेंदों पर छह चौके और दो छक्कों की मदद से 62 रनों की आतिशी पारी खेली। सैफ ने 33 गेंदों पर सात चौके और दो छक्कों की मदद से 55 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इसके बाद कृतज्ञ सिंह ने नाबाद 15 रन बनाये और लखनऊ को जीत दिलाकर पवेलियन लौटे। टीम ने 18.3 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त किया। मेरठ की ओर से यश गर्ग ने तीन और विनय कुमार ने दो विकेट लिए।
ये भी पढ़े : Duleep Trophy 2025 : टूर्नामेंट से बाहर हो गए कप्तान इशान किशन, चोटिल होने के चलते लिया फैसला
