मुजफ्फरनगर : 2014 में हुई हत्या मामले में 11 साल बाद आया फैसला, आरोपी 4 भाइयों को आजीवन कारावास की सजा 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर की एक स्थानीय अदालत ने 2014 में एक व्यक्ति की हत्या के जुर्म में चार भाइयों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रितेश सचदेवा ने मंगलवार को नवाब, इंसार, कादिर और इस्लाम को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 के तहत दोषी ठहराया और प्रत्येक पर 30,000 रुपये का जुर्माना लगाया। 

वहीं, शासकीय अधिवक्ता वीरेंद्र कुमार नागर ने ‘न्यूज़ एजेंसी’ को बताया कि 14 जुलाई 2014 को शामली जिले के शामली कोतवाली थाना क्षेत्र के बलवा गांव में पुरानी रंजिश में किए गए हमले में इकराम की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए थे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने हत्या के सिलसिले में चारों भाइयों के खिलाफ मामला दर्ज किया था और बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। 

ये भी पढ़े : UP T20 League : मेजबान फॉल्कंस ने भरी लंबी उड़ान, दूसरे मुकालबे में मेरठ के खिलाफ मिली जीत

संबंधित समाचार