Bareilly : बर्ड फ्लू की आशंका में पोल्ट्री फार्मों से लिए गए 1875 नमूने

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। बर्ड फ्लू की आंशका पर जिले में सर्तकता बढ़ा दी गई है। मंडल के सभी जिलों में पशुपालन विभाग रेपिड रिस्पांस टीम बनाकर मुर्गियों की सीरो-सैंपलिंग करा रहा है। मंडल के चारों जिलों से 1875 मुर्गियों के ब्लड सैंपल लेकर आईवीआरआई (भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान) जांच के लिए भेजे गए हैं। वहीं, रामपुर में बर्ड फ्लू का मामला सामने पर प्रशासन ने बाहरी राज्यों से मुर्गियों के परिवहन पर रोक लगाने के साथ ही जिले की सभी सीमाएं सील करने के निर्देश दिए हैं।

सीवीओ डा. मनमोहन पांडेय ने बताया कि विभाग की टीमें मंडल के चारों जिलों में मुर्गियों के ब्लड सैंपल के साथ क्लोकल और सीरम सैंपल ले रही हैं। क्लोकल सैंपल से मुर्गी के मल की जांच होती है। रामपुर के पॉल्ट्री फार्म में मुर्गियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद जांचों की संख्या बढ़ा दी गई है। पिछले महीने जिले से 1065 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, इस माह 19 अगस्त तक 1875 सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं। इनमें बरेली से 534, बदायूं से 465, पीलीभीत से 620 और शाहजहांपुर से 260 सैंपल लेकर आईवीआरआई भेजे गए हैं। इनकी रिपोर्ट आना बाकी है। सभी पोल्ट्री फार्म के संचालकों को निर्देश जारी किए गए हैं कि आसपास साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें। चूने का छिड़काव करें, गाड़ी अंदर आए तो विशेष ध्यान दें, पोल्ट्री फार्म में बाहर के लोगों को अंदर नहीं आने दें।

सीमाएं सील, दूसरे राज्य से नहीं आएगा चिकन और अंडा
डीएम अविनाश सिंह ने रामपुर जिले में बर्ड फ्लू (एच5एन1) कर पुष्टि होने के बाद मुर्गियों और अंडे के व्यापार के लिए जिले की सीमाएं सील कर दी हैं। डीएम ने त्वरित टास्क फोर्स का गठन करने के साथ ही सभी अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। कहा कि वर्तमान में जिले में बर्ड फ्लू का कोई भी पॉजिटिव केस नहीं आया है। फिर भी एहतियाती कदम उठाते हुए जिले की सीमाओं को मुर्गियों और अंडे के व्यापार के लिए सील कर दिया है। उन्होंने जिले के अंतर्गत पोल्ट्री फार्मों की नियमित जांच करने के साथ फार्म संचालकों को जागरूक करने के निर्देश पशुपालन विभाग के अधिकारियों को दिए हैं।


संबंधित समाचार