धर्मांतरण का दबाव बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार, छात्रा के विरोध करने पर बेल्टों से पीटा, गला घोंटकर हत्या की थी कोशिश
लखनऊ, अमृत विचार: राज बनकर फुरकान ने हिंदू छात्रा से दोस्ती की फिर धर्मांतरण का दबाव बनाया। विरोध करने पर बेल्टों से पीटा, गला घोंटकर हत्या की कोशिश की। आरोपी को चिनहट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ शनिवार को युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चंद्र मिश्रा के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी फुरकान बाराबंकी के असंद्रा के गंगवाई पठनान गांव का रहने वाला है।
इंस्पेक्टर ने बताया कि शनिवार देर शाम को प्रयागराज के सोरांव की रहने वाली युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। युवती ने पुलिस को बताया कि वह किराये के मकान में रहकर निजी विश्वविद्यालय से मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रही है। पढ़ाई का खर्च वहन करने के लिए एक होटल चलाती है। वहीं पर फुरकान से मुलाकात हुई थी। उसने अपना नाम राज बताया।
पिछले वर्ष वह दिवाली के करीब इमामबाड़ा घुमाने के लिए लेकर गया। जहां नमाज पढ़ी। इसके बाद छात्रा पर धर्मांतरण का दबाव बनाने लगा। विरोध करने पर बंधक बनाकर उसकी पिटाई की। आरोपी ने छात्रा के बैग से 25 हजार रुपये भी निकाल लिये। इसके बाद अमर्यादित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देते हुए भाग निकला था। पुलिस के मुताबिक धर्मांतरण समेत कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है।
ये भी पढ़े : ग्रामीण पर्यटन को मिलेगी नई दिशा: लखनऊ में कल से शुरू होगा 'टूरिज्म कॉन्क्लेव', योगी सरकार की पहल
