Bareilly : कुशीनगर उड़ान शुरू होने पर नाथनगरी भी बौद्ध पर्यटन स्थल से जुड़ जाएगी
बरेली, अमृत विचार। विंटर सीजन या अक्टूबर से बरेली एयरपोर्ट से कुशीनगर की उड़ान शुरू होने की उम्मीद है। बरेली एयरपोर्ट प्रशासन ने भी उड़ान शुरू कराने के संबंध में सभी तैयारी पूरी कर ली हैं। सितंबर तक डीजीसीए से एयरक्राफ्ट भारत लाने की अनुमति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। उड़ान शुरू हाेने पर यहां के लोग कुशीनगर के बौद्ध पर्यटन स्थल के दर्शन भी कर सकेंगे।
कुशीनगर के लिए उड़ान शुरू होने की पिछले साल मार्च से शुरू हुई चर्चा को उड़ान देने के लिए तैयारियां तेज हो गई हैं। जेटविंग्स कंपनी ने कुशीनगर के लिए उड़ान शुरू करने के लिए डीजीसीए के यहां पैरवी तेज करा दी है। डीजीसीए से हवाई सेवा के लिए एप्रूवल पहले ही मिल चुका है। अन्य प्रक्रियाएं पूरी हो चुकी हैं। जनवरी में उड़ान शुरू करने की तैयारी थी, मगर 72 सीटर एयरक्राफ्ट नहीं मिला।
पिछले महीने ही कंपनी को एयरक्राफ्ट खरीदा गया है, अब उसे भारत लाने के लिए भी अनुमति की जरूरत है। बरेली सिविल एन्क्लेव के निदेशक अवधेश अग्रवाल के स्तर से भी जेटविंग्स कंपनी से संपर्क किया गया है। एयरपोर्ट के सूत्रों के अनुसार जेट विंग्स को 72 सीटर एयरक्राफ्ट भारत लाने के लिए सितंबर माह में डीजीसीए से अनुमति मिलने की उम्मीद है।
बरेली से कुशीनगर के बीच उड़ान क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना के तहत शुरू की जाएगी। इसमें बरेली-कुशीनगर के टिकट दर पर 50 प्रतिशत का अनुदान भी रहेगा। वहीं, कुशीनगर की उड़ान शुरू होने पर एक तो नाथनगरी भी बौद्ध पर्यटन स्थल रामाभार स्तूप से जुड़ जाएगी। वहीं, इंडिगो के बरेली एयरपोर्ट पर तैनात एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बरेली-दिल्ली उड़ान के लिए अभी स्लॉट नहीं मिले हैं।
