UP T20 : लखनऊ फॉल्कंस का शानदार प्रदर्शन, कानपुरी सुपर स्टार्स को हराया, प्रियम गर्ग की बल्लेबाजी ने दिलाई जीत 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ। इकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में कानपुर ने टॉस जीतकर लखनऊ को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। आराध्य यादव और समर्थ सिंह ने ठोस शुरुआत की। दोनों ने मिल कर 41 रन जोड़े। समर्थ सिंह भी 27 गेंदों पर सात चौके और एक छक्के की मदद से 38 रन बनाकर आउट हुए।

प्रियम गर्ग (69 रन) और मो. सैफ (45 रन) की शानदार बल्लेबाजी के बाद किशन कुमार की सटीक गेंदबाजी (तीन विकेट)। इन खिलाड़ियों के धमाकेदार खेल की बदौलत लखनऊ फॉल्कंस ने कानपुर सुपरस्टार्स को 13 रन से हराते हुए यूपी टी-20 लीग में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। लखनऊ के 184 रन के जवाब में कानपुर की टीम छह विकेट खोकर 171 रन ही बना सकी। गत वर्ष की उपविजेता कानपुर सुपरस्टार्स की लीग में यह लगातार तीसरी हार है।

प्रियम गर्ग ने मो. सैफ के साथ पारी को संभाला और टीम के स्कोर को 143 रन तक पहुंचाया। सैफ 32 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्के की मदद से 45 रन बनाकर विनीत का शिकार बने। दूसरे छोर पर पचासा पूरा करने वाले बाद प्रियम गर्ग 69 रन की शानदार पारी खेलकर आउट हुए। जवाब में कानपुर सुपरस्टार्स एक समय एक विकेट खोकर 92 रन बनाकर मजबूत स्थिति में था,लेकिन आदर्श सिंह को छोड़कर अन्य किसी बल्लेबाज ने टिककर बल्लेबाजी नहीं की। 

इस कारण कानपुर की टीम लक्ष्य से 13 रन पिछड़ गई। आदर्श ने 50 गेंदो पर दस चौके और दो छक्कों की मदद से 81 रन की शानदार पारी खेली, जबकि सलामी बल्लेबाज यशु प्रधान ने 27 रन का योगदान दिया। लखनऊ की ओर से किशन कुमार सिंह ने तीन, विप्रज निगम और अक्षु बाजवा को एक-एक विकेट मिला। 

ये भी पढ़े : UP T20 League : मेजबान फॉल्कंस ने भरी लंबी उड़ान, दूसरे मुकालबे में मेरठ के खिलाफ मिली जीत


 

संबंधित समाचार