लखनऊ में रिटायर्ड IG की कार की बैटरी-स्टेपनी हुई चोरी, 30 मिनट के अंदर हुई वारदात, कैमरे में चोर कैद
लखनऊ, अमृत विचार: गोमतीनगर के विराट खंड में चोर ने रिटायर्ड आईजी की कार की बैटरी व स्टेपनी चोरी कर ली। दिनदहाड़े चोर करीब 30 मिनट तक चोरी करता रहा, लेकिन वहां से गुजरने वालों को कोई शक नहीं हुआ। चोर की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। रिटायर्ड आईजी ने गोमतीनगर पुलिस को सूचना देने के साथ ही थाने पर तहरीर दी। इसके बाद भी रिपोर्ट दर्ज करने में पुलिस को तीन दिन का वक्त लग गया।
विराटखंड-2 निवासी एनके श्रीवास्तव ने दी तहरीर में बताया कि 17 अगस्त की सुबह 7:59 बजे और 8:29 बजे घर के बाहर खड़ी कार की स्टेपनी व बैटरी चोरी कर ली गयी। फुटेज में दिखा कि चोर 7:59 बजे आया। कार की डिग्गी खोलकर स्टेपनी चोरी कर 8:05 बजे भाग गया। करीब 23 मिनट बाद 8:27 बजे दोबारा आया और बैटरी चोरी कर फरार हो गया। इंस्पेक्टर बृजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि सीसी फुटेज की मदद से आरोपी की तलाश की जा रही है।
ये भी पढ़े : यूपी स्कूल विलय : हाईकोर्ट कल करेगी सुनवाई, सरकार और याचिकाकर्ताओं की दलीलें आमने-सामने"
