लखनऊ में फिन स्विमिंग और तैराकी का संगम 22 अगस्त से, जानिये क्या होती है Fin Swimming
लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के करीब 200 फिन स्विमिंग खिलाड़ी राजधानी लखनऊ में अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरने को तैयार हैं। ये खिलाड़ी पांचवीं उत्तर प्रदेश राज्य अंडर वाटर स्पोर्ट्स एवं फिन स्विमिंग चैंपियनशिप में 315 पदकों के लिए मुकाबला करेंगे। इस चैंपियनशिप का आयोजन उत्तर प्रदेश अंडर वाटर स्पोर्ट्स और फिन स्वीमिंग एसोसिएशन द्वारा केडी सिंह बाबू स्टेडियम के तरणताल में 22 से 24 अगस्त तक किया जाएगा। इसी दौरान स्विमिंग वेलफेयर सोसायटी द्वारा जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता भी आयोजित होगी, जिसमें खिलाड़ी 240 पदकों के लिए चुनौती पेश करेंगे।
एसोसिएशन के महासचिव नरेंद्र सिंह चौहान व कोषाध्यक्ष रचना सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि राज्य चैंपियनशिप में सीनियर ए, जूनियर में ए से एफ तक और मास्टर्स श्रेणी में पुरुष व महिला वर्ग में मुकाबले होंगे। इसमें खिलाड़ी 105 स्वर्ण, 105 रजत व 105 कांस्य सहित 315 पदकों के लिए चुनौती पेश करेंगे। उन्होंने बताया कि राज्य चैंपियनशिप में प्रदर्शन के आधार पर आगामी पांचवीं राष्ट्रीय फिन स्विमिंग चैंपियनशिप के लिए उत्तर प्रदेश टीम का चयन किया जाएगा।
जिला तैराकी चैंपियनशिप में 240 पदकों के लिए होगा मुकाबला
इस दौरान स्विमिंग वेलफेयर सोसायटी के द्वारा आयोजित जिला तैराकी चैंपियनशिप में 700 खिलाड़ी भाग लेंगे। जिला चैंपियनशिप में ग्रुप 1 से 4 व मास्टर्स श्रेणी के साथ विशेष बच्चों के लिए भी स्पर्धाएं होगी। इस चैंपियनशिप में 80 स्वर्ण, 80 रजत व 80 कांस्य सहित 240 पदकों के लिए मुकाबला होगा।
चैंपियनशिप में स्पर्धाओं की शुरुआत 22 अगस्त को सुबह आठ बजे से शुरू हो जाएगी। वहीं औपचारिक उद्घाटन दोपहर 3 बजे मुख्य अतिथि कुंवर रघुराज प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश अंडरवाटर स्पोर्ट्स एवं फिन स्विमिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष करेंगे। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि डा. आनन्देश्वर पाण्डेय (महासचिव उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन), रवीन्द्र कुमार (निदेशक पेंशन), गोविन्द पाण्डेय और नीरज सिंह की गरिमामयी मौजूदगी भी रहेगी।
जानिये क्या होती है Fin Swimming
बताया जा रहा है कि फिन स्विमिंग एक पानी का खेल है जिसमें तैराक पैर में पंखों का उपयोग करके पानी में तेजी से आगे बढ़ते हैं। इसमें मोनोफिन यानी की एक बड़ा पंख या फिर बाइफिन यानी की दो पंख का उपयोग किया जा सकता है। यह खेल पानी के अंदर, सांस लेने के उपकरण के साथ खेला जाता है।
