राजकीय विद्यालयों में छात्रों को मिलेगा 210 घंटे कौशल प्रशिक्षण, सॉफ्ट स्किल और इंडस्ट्रियल विजिट का दिया जाएगा प्रैक्टिकल नॉलेज

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

कोर स्किल, सॉफ्ट स्किल के साथ ही नियमित शिक्षा भी चलेगी

लखनऊ, अमृत विचार: प्रोजेक्ट प्रवीण के अंतर्गत राजकीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को 210 घंटे का कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा। अब विद्यार्थियों को सॉफ्ट स्किल और इंडस्ट्रियल विजिट कराया जाना अनिवार्य किया गया है। मिशन निदेशक पुलकित खरे की अध्यक्षता में प्रोजेक्ट प्रवीण के अंतर्गत वर्चुअल बैठक आयोजित की गई। जिसमें सेक्टर स्किल काउंसिल के सीईओ और प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक का उद्देश्य वित्तीय वर्ष 2025-26 में राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को उनकी नियमित शिक्षा के साथ-साथ कौशल प्रशिक्षण उपलब्ध कराना था। यह प्रशिक्षण छात्रों की रुचि एवं जिलाधिकारी द्वारा सुझाए गए सेक्टर और कोर्स के अनुरूप होगा।

बैठक में मिशन निदेशक ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप छात्रों को 210 घंटे के कोर्स के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें 150 घंटे कोर स्किल, 30 घंटे सॉफ्ट स्किल और 30 घंटे इंडस्ट्रियल विजिट शामिल होंगे। सॉफ्ट स्किल और इंडस्ट्रियल विजिट कराया जाना अनिवार्य है। उन्होंने सेक्टर स्किल काउंसिल से अपेक्षा की कि वे इन कोर्सों को शीघ्र डिजाइन कर एनसीवीईटी से अनुमोदन उपरांत उत्तर प्रदेश स्किल डेवलपमेंट मिशन को उपलब्ध कराएं। वर्चुअल बैठक में उपस्थित सेक्टर स्किल काउंसिल के सीईओ व प्रतिनिधियों ने आश्वासन दिया कि निर्धारित समयसीमा में 210 घंटे की अवधि वाले कोर्स तैयार कर विभाग को उपलब्ध करा दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ेंः UP T20 League: रिंकू के तूफान में उड़े लायंस... मेरठ मावरिक्स ने गोरखपुर लायंस को छह विकेट से हराया

संबंधित समाचार