NSUI के कैंप को पुलिस ने हटाया, इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के सामने लगाया वोट चोर कैंप
लखनऊ, अमृत विचार: इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के सामने एनएसयूआई (भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन) ने लोकतंत्र के नाम पर वोट चोर कैंप लगाया था। जिसे स्थानीय पुलिस ने हटा दिया है। छात्रों के इस कैंप को हटाने पहुंचे पुलिसकर्मियों और छात्रों के काफी देर तक बहस हुई, आखिरकार पुलिस ने कैंप को हटवा दिया। इंटीग्रल यूनिवर्सिटी में वोट चोरी के खिलाफ एनएसयूआई द्वारा कैंप लगाया गया जिसमें एनएसयूआई के लगभग के 25 से 30 कार्यकर्ता मौजूद रहे। छात्रों का कहना है कि सरकार हमारे खिलाफ पुलिसिया दमन की कार्रवाई कर रही है। हमारे कैंप को हटाने का प्रयास किया गया परंतु हमारा अभियान वोट चोरी के खिलाफ जारी रहेगा।
एनएसयूआई पदाधिकारी शुभम ने बताया कि लगभग 500 से अधिक छात्रों ने इस कैंप में जुड़कर पोस्टकार्ड के माध्यम से राष्ट्रपति को पत्र लिखा है। कैंप में मुख्य तौर पर प्रदेश अध्यक्ष अनस रहमान, प्रदेश उपाध्यक्ष अहमद रजा खान, प्रदेश महासचिव शुभम खरवार, आदिल अली व दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे। एनएसयूआई कार्यकर्ता छात्रों को लोकतंत्र के प्रति जागरूक करते हुए उनसे हाल ही में वोट चोरी के आरोप पर जागरुक रहे थे। कार्यकर्ताओं का कहना है कि सरकार हमारी अभिव्यक्ति की आजादी पर प्रतिबंध लगा रही है और हमारे कैंप को हटवाना तानाशाही तरीका है।
