अयोध्या में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं ने ली तीन की जान, बुजुर्ग सब्जी विक्रेता भी शामिल

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अयोध्या, अमृत विचार : जिले के बीकापुर क्षेत्र में शुक्रवार को हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसों के बाद क्षेत्र में मातम छा गया और परिजनों में कोहराम मच गया।

पहला हादसा : जानकारी के मुताबिक पहला हादसा खजुरहट-मिल्कीपुर मार्ग पर ईंट भट्ठा मोड़ स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र के पास हुआ। यहां कोछा बाजार से सब्जी बेचकर घर लौट रहे साइकिल सवार दुर्गा प्रसाद चौहान (60) निवासी कोछा मठिया को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद बुजुर्ग साइकिल से गिर पड़े और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक वाहन समेत फरार हो गया। पुलिस मृतक के परिजनों को सूचना देकर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है।

दूसरा हादसा : दूसरी घटना पिपरी-जलालपुर-तारुन मार्ग पर दशरथपुर पेट्रोल पंप के पास हुई। यहां रामपुर भगन की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार तीन युवक महाराजगंज क्षेत्र के भदौली बजुर्ग गांव के रहने वाले थे।

हादसे में कार सवार प्रभाकर तिवारी (27) और रोहित सिंह (26) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अंकित सिंह (23) गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को कार से बाहर निकाला गया और बीकापुर सीएचसी ले जाया गया। वहां चिकित्सक डॉ. एसके मौर्य ने प्रभाकर और रोहित को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल अंकित को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

पुलिस की कार्रवाई : कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और परिजनों को सूचित कर दिया गया है। इन दोनों सड़क दुर्घटनाओं ने एक ही दिन में तीन परिवारों की खुशियां छीन लीं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क पर स्पीड कंट्रोल और सुरक्षा इंतजाम बढ़ाने की मांग की है ताकि ऐसी दर्दनाक घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

यह भी पढ़ें:- अयोध्या में भव्य फिल्मी रामलीला का आगाज़, अहिरावण के रूप में दिखेंगे रजा मुराद

संबंधित समाचार