बरेली : ठगों ने डॉक्टर के क्रेडिट कार्ड से 96 हजार उड़ाए

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

कैंट थाना क्षेत्र के डिफेंस कैंपस का मामला, रिपोर्ट

बरेली, अमृत विचार: कैंट थाना क्षेत्र में एक डॉक्टर के क्रेडिट कार्ड से ठगों ने 96 हजार रुपये की खरीदारी कर ली। उनके मोबाइल पर मेसेज आने पर उन्हें जानकारी हुई तो उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराई। डिफेंस कैंपस, नकटिया निवासी डॉ. एके सिंह ने बताया कि उनका इंडसइंड बैंक का क्रेडिट कार्ड है। 28 जुलाई को साइबर ठगों ने उनके क्रेडिट कार्ड से 96 हजार रुपये की खरीदारी कर ली। उनके मोबाइल फोन पर मेसेज आने पर उन्हें पता चला तो तुरंत साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई लेकिन अधिक समय होने के बाद भी कोई कार्रवाई और समाधान न होने पर उन्होंने अब कैंट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

मेडिकल संचालक के खाते से 48 हजार पार
कैंट थाना क्षेत्र के गांव ईंचौरिया के रहने वाले एक मेडिकल संचालक के खाते से साइबर ठगों ने 48 हजार रुपये पार कर दिए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। दिनेश पाल शर्मा ने बताया कि उनके खाते से 16 अगस्त को ठगों ने 48 हजार रुपये उड़ा दिए। उनके मोबाइल फोन पर मेसेज आया तो उन्हें जानकारी हुई। उन्होंने तुरंत बैंक और साइबर हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज कराई। जिस पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए रुपये होल्ड करा दिए।

संबंधित समाचार