सीतापुर में किसान पर बाघ का हमला : वन विभाग की लापरवाही ने ली युवक की जान

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

सीतापुर, अमृत विचार : विकास खंड महोली क्षेत्र के नरनी गांव में शुक्रवार की शाम खेतों पर फसल देखने गए किसान पर बाघ ने हमला कर उसकी जान ले ली। 24 वर्षीय सौरभ दीक्षित का शव खेत में क्षत-विक्षत अवस्था में मिला। इस दर्दनाक घटना से गांव और आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई। ग्रामीणों ने वन विभाग की लापरवाही को युवक की मौत का जिम्मेदार ठहराया।

खेत में खून से लथपथ मिला शव : गांव निवासी सौरभ दीक्षित पुत्र वेद प्रकाश शुक्रवार शाम खेत देखने गए थे। देर तक घर न लौटने पर परिजन व ग्रामीण उनकी तलाश में खेतों की ओर निकले। वहां पहुंचकर सबके पैरों तले जमीन खिसक गई—खेत में सौरभ का शव खून से लथपथ पड़ा था। शरीर पर बाघ के हमले के गहरे निशान साफ दिख रहे थे।

पूरे इलाके में कोहराम : बाघ के हमले से युवक की मौत की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जुट गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है तो पूरे इलाके में दहशत और मातम का माहौल है।

ग्रामीणों ने वन विभाग पर साधा निशाना : मामले की जानकारी मिलते ही वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुँचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लेकिन ग्रामीणों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा। उनका आरोप है कि बाघ की गतिविधियों की जानकारी पहले से विभाग को दी जा रही थी, मगर अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की। नतीजतन एक निर्दोष युवक को अपनी जान गंवानी पड़ी।

यह भी पढ़ें:- गर्भस्थ शिशु की मौत : लखीमपुर का गोलदार अस्पताल सील, आशा बहू को नोटिस, डिप्टी सीएम सख्त

संबंधित समाचार