रायबरेली में कच्ची दीवार गिरने से दर्दनाक हादसा: मलबे में दबे पांच लोग, डेढ़ वर्षीय मासूम की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

रायबरेली, अमृत विचार। बरसात से कमजोर हो चुकी दीवार एक परिवार के ऊपर आफत बनकर टूटी है। कोतवाली क्षेत्र के पनाह नगर गांव में देर रात घर के अंदर सो रहे मासूम बच्चो समेत पांच लोगों के ऊपर कच्ची दीवार कर गिर गई, जिसमें दबकर एक डेढ़ माह के बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि हादसे में चार अन्य लोग गम्भीर रुप से घायल हो गए। जिन्हें सीएचसी सलोन में भर्ती कराया गया। 

बता दें कि मृतक बच्चे के पिता को गम्भीर अवस्था मे जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली अंतर्गत पनाह नगर मजरे धरई गांव में शुक्रवार की रात नौ बजे पूरा परिवार खाना खाकर सोने चला गया था। रात्रि करीब 11 बजे के दौरान अचानक घर की कमजोर हो चुकी दीवार भरभराकर सो रहे लोगो के ऊपर गिर गई। 

जिसमें सर्वेश कुमार (25) उसकी पत्नी रसीदुन निशा (24), बेटी लाडो (04), ऋषभ (14 माह) और वृद्ध मां कृपाल (60) मलबे के अंदर दब गए। अचानक मची चीख पुकार के बाद ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा। इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को देने के साथ राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। 

सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायलो को एम्बुलेंस से सीएचसी सलोन में भर्ती कराया। यहां इमरजेंसी में तैनात डॉ. सतेंद्र त्रिपाठी ने मासूम ऋषभ को मृत घोषित कर दिया। जबकि मृतक बच्चे के पिता को जिला अस्पताल रेफर कर अन्य को इलाज के बाद घर भेज दिया गया है।

ये भी पढ़े : पत्नी से मामूली झगड़े में युवक ने मारी गोली: अस्पताल में इलाज जारी, आरोपी पति की तलाश

संबंधित समाचार