चित्रकूट में उमड़े 15 लाख से अधिक श्रद्धालु: भदही अमावस्या के पावन पर्व पर भक्तों ने मंदाकिनी में लगाई डुबकी
चित्रकूट। उत्तर प्रदेश के पौराणिक एवं ऐतिहासिक तीर्थ स्थल चित्रकूट में आज भदही अमावस्या के पावन पर्व पर 15 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने मंदाकिनी नदी में डुबकी लगाकर कामदगिरि की परिक्रमा लगाई। चित्रकूट में चारों तरफ श्रद्धालुओं की भीड़ दिख रही है। पुलिस प्रशासन ने भी व्यवस्थाओं को चाक चौबंद रखा है। श्रद्धालुओं की व्यवस्था के लिए चार स्पेशल ट्रेन और 200 से अधिक बसें भी चलाई गई है।
पूरे मेला क्षेत्र को छह जोन में बांटा गया है। मेला अधिकारी ने बताया कि कल शाम से ही लोगों ने मंदाकिनी नदी में डुबकी लगाना और कामदगिरि की परिक्रमा लगाना शुरू कर दिया था। आज भोर से ही श्रद्धालुओं की भारी संख्या मंदाकिनी के रामघाट के किनारे मौजूद हो गई थी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से भारी मात्रा में महिला पुलिस और पुरुष पुलिस को बगैर वर्दी के लगाया गया है। डाग स्क्वायड की व्यवस्था की गई है।
बम निरोधक दस्ता लगा हुआ है। श्रद्धालुओं को नदी में ज्यादा गहरे पानी पर न जाने की सख्त हिदायत को देते हुए पुलिस गोताखोर भी तैनात किए गए हैं। मुख्य द्वार के महंत रामस्वरूपचार्य ने बताया की भादों की अमावस्या में मंदाकिनी में स्नान कर कामदगिरि की परिक्रमा लगाने से मनवांछित फल की प्राप्ति होती है।
अमावस्या के दिन ही गोस्वामी तुलसीदास जी को प्रभु श्री राम लक्ष्मण सीता के दर्शन हुए थे। इस मान्यता को आज भी लोग इस भाव के साथ मानते चले आ रहे हैं। श्रद्धालुओं को ऐसा विश्वास है कि आज के दिन मंदाकिनी नदी में स्नान करने और कामदगिरि की परिक्रमा लगाने से प्रभु श्री राम की कृपा प्राप्त होती है। श्रद्धालुओं की संख्या विगत वर्षों की तुलना में बहुत ज्यादा बताई जा रही है।
ये भी पढ़े : प्रयागराज में 5वी के छात्र का शव मिलने से सनसनी: शरीर पर चोट के निशान, मारपीट और गला दबाकर हत्या की आशंका
