Mathura News: मथुरा जंक्शन पर पिता के साथ सो रही एक वर्षीय बच्ची को ले भागा चोर, देखती रह गई मां

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर एक युवक ने एक वर्षीय बच्ची का अपहरण कर लिया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, युवक को बच्ची को उठा कर ले जाते हुए देखने के बाद महिला ने शोर मचाया लेकिन जब तक कोई उसे पकड़ता, आरोपी उसी प्लेटफार्म पर झांसी जाने वाली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़कर फरार हो गया। 

राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) थाना प्रभारी यादराम सिंह ने बताया कि यह घटना शुक्रवार रात करीब दस बजे की है। उन्होंने बताया कि उस समय प्लेटफार्म नंबर एक पर झांसी जाने वाली ट्रेन सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस आ रही थी। 

अधिकारी ने बताया कि इससे कुछ ही क्षण पहले प्लेटफार्म पर पति आनंद व दो बच्चियों संग सो रही जबलपुर निवासी पूजा शौचालय गई थी और वापस लौटते समय उसकी नजर एक युवक पर पड़ी, जो उसकी एक वर्षीय बच्ची को उठाकर ले जा रहा था। 

उन्होंने बताया कि महिला ने शोर मचाया, जिससे पास में ही सो रहा उसका पति व अन्य लोग जाग गए लेकिन इस हड़बड़ाहट में चोर चलती गाड़ी में सवार होकर फरार हो गया। 

अधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी की फुटेज में भी एक युवक पूजा की बच्ची को गोद में उठाकर ले जाता दिखाई दिया है। उन्होंने बताया कि आरोपी के हुलिये के आधार पर पुलिस की तीन टीमें तलाश में जुटी हैं लेकिन अब तक कोई सूचना नहीं मिली है।  

संबंधित समाचार