डिवाइडर से टकराई अनियंत्रित पुलिस वैन: हादसे में 6 पुलिसकर्मी घायल, मुठभेड़ की सूचना पर घटनास्थल जा रही थी एस्कॉर्ट कार

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में प्रयागराज-लखनऊ राजमार्ग पर शेखपुर के निकट शनिवार तड़के पुलिस की एक गाड़ी के अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने की दुर्घटना में छह सिपाही घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। 

अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) संजय राय ने बताया कि शनिवार तड़के वह पुलिस मुठभेड़ की सूचना पाकर पुलिस बल के साथ घटनास्थल हथिगवां थानाक्षेत्र जा रहे थे कि तभी उनके साथ चल रही दूसरी गाड़ी शेखपुर के निकट डिवाइडर से टकरा गई। उन्होंने बताया कि गाड़ी में सवार छह सिपाही घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए कुंडा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। 

ये भी पढ़े :यूपी के इस जिले से गोकशी के आरोप में मां-बेटी हुई गिरफ्तार: पुलिस ने मौके से बरामद किये उपकरण, जांच के लिये भेजा नमूना

संबंधित समाचार