National Space Day 2025 : देवरिया-कुशीनगर के युवाओं को Art in Space Competition के जरिये मिलेगा मौका, बीजेपी सांसद का बड़ा ऐलान 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया और कुशीनगर जिलों में युवाओं को अंतरिक्ष के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए "आर्ट इन स्पेस कम्पीटीशन का आयोजन किया जायेगा। भाजपा के स्थानीय सांसद शशांक मणि त्रिपाठी ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि जल्द ही "सांसद अंतरिक्ष छात्र प्रतियोगिता" का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि देवरिया में अंतरिक्ष के प्रति युवाओं की जागरूकता बढ़ाने के लिए ईसरो, एस्ट्रोनॉटिकल सोसाइटी आफ इंडिया(एएसआई) के वैज्ञानिकों के सहयोग से प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। 

उन्होने बताया कि कि इस प्रतियोगिता के आयोजन के लिए उन्होंने इन-स्पेस के डायरेक्टर डा. विनोद से सम्पर्क किया है। यह प्रतियोगिता दो प्रकार से होगी। प्रतियोगिता में पहले आर्ट इन कम्पीटीशन में कक्षा पांच से कक्षा आठ तक बच्चें भाग ले सकते हैं। वहीं दूसरी प्रतियोगिता स्पेस क्विज कम्पीटीशन में कक्षा नौ से 12 वीं तक के छात्र भाग लेंगे। इस प्रतियोगिता में हजारों बच्चें भाग लेंगे। 

जिसमें टॉप छात्रों को अक्टूबर में पुरूस्कृत किया जायेगा। त्रिपाठी ने कहा कि इस प्रतियोगिता की तारीख जल्द ही बता दी जायेगी। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिता के आयोजन से देवरिया, कुशीनगर जिलों के साथ पूर्वांचल के छात्रों में अंतरिक्ष तकनीक के प्रति एक विश्वास जगायेगा। ताकि हमारे छात्र भी अपना भविष्य स्पेस के क्षेत्र में सुरक्षित कर सके। 

ये भी पढ़े : डिवाइडर से टकरायी अनियंत्रित पुलिस वैन: हादसे में 6 पुलिसकर्मी घायल, मुठभेड़ की सूचना पर घटनास्थल जा रही थी एस्कॉर्ट कार

संबंधित समाचार