बांदा में अटल आवासीय विद्यालय के 36 छात्र बीमार, मुख्य चिकित्साधिकारी ने जाना हाल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बांदा। उत्तर प्रदेश में बांदा जिले की सदर तहसील क्षेत्र में शनिवार को अछरौड़ गांव में स्थित अटल आवासीय विद्यालय के 36 छात्र अचानक बुखार की चपेट में आने से बीमार हो गए। सूचना पर तत्काल मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ बृजेन्द्र सिंह, जिला अस्पताल अधीक्षक डॉ किशन कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज आदि प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और जिला अस्पताल में सभी का हाल-चाल लिया।

जिला अस्पताल अधीक्षक डॉ किशन कुमार ने बताया कि आज अटल आवास विद्यालय अछरौड के बुखार पीड़ित 36 छात्रों को जिला अस्पताल लाया गया। जहां बाल रोग विशेषज्ञ सहित कई चिकित्सकों द्वारा उनका परीक्षण किया गया। जांच में सभी को वायरल इंफेक्शन मिला। तदानुसार सभी पीड़ित छात्रों को आवश्यक दवाएं देकर वापस भेजा गया।

संबंधित समाचार