परीक्षा शुरू होने वाली नहीं पहुंची पाठ्य पुस्तकें, प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन ने सौंपा ज्ञापन

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: परिषदीय विद्यालयों में वर्ष 2025-26 की सत्र परीक्षा 25 अगस्त से शुरू हो रही है। लेकिन राजधानी में अभी तक पाठ्य पुस्तक एवं अभ्यास पुस्तिकाएं शत प्रतिशत विद्यालयों में नहीं प्राप्त हो सकी है। इस समस्या को लेकर प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने शनिवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी से शिकायत करते हुए ज्ञापन सौंपा है।

एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष लल्ली सिंह ने बताया कि लखनऊ के परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत समस्त विद्यार्थियों को समस्त विषयों की पाठ्य पुस्तक एवं अभ्यास पुस्तिकाएं शत प्रतिशत प्राप्त नहीं हुई है, जबकि प्रधानाध्यापकों द्वारा पाठ्य पुस्तकों एवं अभ्यास पुस्तिकाओं की मांग खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय को जुलाई में ही भेजी जा चुकी है और सत्र- 2025 -26 की सत्र परीक्षाएं 25 अगस्त से आरंभ हो रही हैं। अभिभावकों का कहना है कि बिना पाठ्य पुस्तिकाओं के बच्चे परीक्षा कैसे देंगे ?साथ ही किसी विषय की यदि कार्य पुस्तिकाएं मिल गई हैं तो पाठ्य पुस्तक नहीं मिली ऐसे में कार्यपुस्तिका पर काम करवाना सम्भव नहीं।

संगठन के पदाधिकारियों ने बीएसए राप्रवेश से मुलाकात कर इस संबंध में शिकायत करते हुअ जल्द से जल्द पाठ्य पुस्तकें मुहैया कराने के लिए ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान मंत्री दिवाकर शुक्ला, कोषाध्यक्ष निशा सिंह सहित कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ेंः उत्तर कोरिया के दो नए वायु रक्षा मिसाइल परीक्षणों ने मचाई सनसनी, आखिर क्या है खासियत?

संबंधित समाचार