पीलीभीत : पूर्व प्रधान के बेटे की संदिग्ध हालात में मौत, पुलिस जांच में जुटी
पीलीभीत, अमृत विचार। घर से बाइक पर सवार होकर निकले पूर्व प्रधान के पुत्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह बेसुध हालत में खेत में मिला था। अस्पताल ले जाते वक्त जान चली गई। पुलिस शव पोस्टमार्टम को भेज जांच कर रही है।
घटना बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मोहम्मदपुर रसूला की है। पूर्व प्रधान जयवीर सिंह का 22 वर्षीय पुत्र राजीव कुमार शनिवार दोपहर करीब दो बजे बाइक से घर से निकला। इसके बाद लापता हो गया। शाम को पहले उसकी बाइक खेत किनारे मिली और फिर बेसुध हालत में युवक खेत में पड़ा मिला।
परिजन बरेली के एक अस्पताल ले गए, वहां मृत घोषित कर दिया गया। परिजन शव वापस ले आए। उन्होंने शव पर कई जगह चोट होने की बात कही। कोतवाली पुलिस सूचना मिलने पर पहुंची और शव पोस्टमार्टम को भेज जांच कर रही है। परिजन का रोकर बुरा हाल है।
