UP: देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी से उबाल, हिंदू संगठन ने थाने के बाहर किया हंगामा

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

माधोटांडा, अमृत विचार। देवी देवताओं और साधु संतों को लेकर की जा रही विवादित टिप्पणी से जुड़ी घटनाएं लगातार सामने आने पर भारतीय बजरंग दल के कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए। बड़ी संख्या में एकत्र होकर रविवार सुबह माधोटांडा थाने का घेराव कर दिया।
 
इस दौरान सीओ को संबोधित ज्ञापन दिया गया। जिसमें बताया कि क्षेत्र के कई गांवों से लगातार एक साल के भीतर हिंदू धर्म को लक्ष्य बनाकर सोशल मीडिया पर देवी देवताओं और साधु संतों को लेकर अभद्र टिप्पणी की जा रही है।

थाना माधोटांडा में इसे लेकर दर्जनों शिकायतें की जा चुकी है, जिनका कोई निस्तारण नहीं हो सका है। इसे लेकर नाराजगी जताई। हाल में हुए एक मामले का भी जिक्र किया। इसे लेकर सख्त कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। थाने में बड़ी संख्या में भीड़ जमा रही।

संबंधित समाचार