Moradabad : वन्यजीवों की तस्करी का पर्दाफाश,  प्रतिबंधित पक्षियों की सौदेबाजी करने वाला गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। कटघर थाना क्षेत्र में वन्यजीव तस्करी का खुलासा हुआ है। पुलिस, वन विभाग और पशु कल्याण संगठन की संयुक्त कार्रवाई में एक मकान से 50 हरे तोते और 16 मुनिया चिड़िया लोहे के पिंजरों में कैद हालत में बरामद किए गए। प्रतिबंधित पक्षियों का अवैध कारोबार करने वाले आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है।

पशु कल्याण संगठन (पशु प्रेमी संगठन) के पदाधिकारी गौरव गुप्ता को सूचना मिली थी कि कटघर थाना क्षेत्र की कच्ची बस्ती पत्थर वाली गली में राजकुमार नामक व्यक्ति लंबे समय से तोते और अन्य चिड़ियों का अवैध व्यापार करता है। सूचना पर गौरव गुप्ता ने तत्काल इसकी जानकारी थाना कटघर प्रभारी संजय कुमार और डीएफओ मुरादाबाद को दी। डीएफओ के निर्देश पर डिप्टी रेंजर हृदेश कुमार, अनुज कुमार, पुष्पेंद्र, मनोज कुमार और वन दरोगा अमरजीत की टीम मौके पर पहुंची। 

पुलिस और वन विभाग के साथ संयुक्त छापेमारी में राजकुमार उर्फ राजू निवासी मकान नंबर 447 कच्ची बस्ती से 50 हरे तोते और 16 मुनिया चिड़िया बरामद की गईं। आरोपी लंबे समय से प्रतिबंधित पक्षियों की तस्करी में सक्रिय है और इसके खिलाफ पूर्व में भी मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। बरामद पक्षी वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की अनुसूची-2 में संरक्षित प्रजाति के अंतर्गत आते हैं। आरोपी पर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धारा 9, 39, 49, 50, 51 एवं 325 भारतीय दंड संहिता तथा पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11 (क) में मामला दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

संबंधित समाचार