सीतापुर : हरियाणा वाया बिहार तक करते थे शराब तस्करी, 15 लाख की खेप बरामद, 4 गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

सीतापुर। कोतवाली नगर पुलिस, एसओजी और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध शराब तस्करी करने वाले गिरोह का खुलासा किया। टीम ने चार अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 128 पेटियों में भरी 4,968 बोतल अंग्रेजी शराब, 34 नकली क्यूआर कोड और चार मोबाइल फोन बरामद किए हैं। बरामद माल की कीमत करीब 15 लाख रुपये बताई जा रही है।

दरअसल शनिवार देर रात को जिले की एसओजी को इनपुट मिला था कि शराब तस्कर बड़ी डील की जुगत में हैं। बस इसी के बाद नगर कोतवाली पुलिस और आबकारी विभाग अलर्ट मोड में आ गया। संयुक्त टीम ने सरहद पर नाकेबंदी करी। रात के अंधेरे में शाहजहांपुर की ओर से आ रही टाटा इंट्रा और बलेनो कार को रोका गया। तलाशी में शराब की बड़ी खेप बरामद हुई। घेर कर पकड़े गए शातिरों में हरियाणा के झज्जर निवासी संजीव, उत्तराखंड के हरिद्वार का अमित, हरियाणा के सीवान निवासी साहिल और सीतापुर का अंकित शामिल हैं।

एएसपी आलोक सिंह ने बताया कि शराब हरियाणा से लाई गई थी। इसे बिहार समेत कई राज्यों में खपाने की योजना थी। तस्कर फर्जी लेबल और नकली क्यूआर कोड लगाकर इसे वैध शराब की तरह बेचने की तैयारी में थे। लेकिन मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने खेप समेत चारों को दबोच लिया। आरोपियों पर आबकारी अधिनियम व आईपीसी की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।

संबंधित समाचार