पूजा पाल को मोहरा बनाकर दुष्प्रचार करा रही है भाजपा : श्याम लाल पाल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने विधायक पूजा पाल के आरोपों को निराधार बताते हुए रविवार को कहा कि भाजपा उन्हें मोहरा बनाकर सपा के खिलाफ दुष्प्रचार करा रही है। इस बाबत उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिख कर मांग की है कि मामले की पूरी जांच करवाई जाए।

सपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कहा कि सपा ने पूजा पाल का मुश्किल समय में साथ दिया था। ऐसे में उन्हें किससे जान का खतरा है इसकी जांच करवाई जाए। पाल ने अपने पत्र में लिखा है कि सपा ने ही पूजा पाल को विधायक बनाया। जब उनके व्यक्तिगत जीवन में संकट आया था तब सपा और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हर संभव सहयोग किया। उस समय वे पूरी तरह सपा में सुरक्षित थीं लेकिन भाजपा के संपर्क में आने के बाद अचानक उन्हें अपनी जान-माल की चिंता सताने लगी।

उन्होंने आगे लिखा है कि सच तो यह है कि पूजा पाल का आचरण अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। मुख्यमंत्री से मिलने के बाद उन्होंने बयान दिया कि उनकी जान को खतरा सपा से है और कुछ हुआ तो जिम्मेदार सपा होगी।
जबकि जीवन की सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की होती है। ऐसे में उनके निराधार और अमर्यादित आरोपों की जांच आवश्यक है। सपा की मांग है कि इस पूरे मामले की जांच कर सच्चाई जनता के सामने लाई जाए।

संबंधित समाचार