लखीमपुर खीरी : सिंगहा कलां गांव के पास पहुंचा तेंदुआ, बछड़ा और कुत्ते को बनाया निवाला
सिंगाही, अमृत विचार। दुधवा नेशनल पार्क के बफर जोन की बेलरायां रेंज के गांव सिंगहा कलां के निकट एक केले के खेत में तेंदुए देख ग्रामीणों के होश उड़ गए। तेंदुआ ने सिंगहा कलां में कुत्ते और नौरंगाबाद में बछड़े को निवाला बना डाला। सूचना पर पहुंचे नार्थ रेंज बेलरायां के वन क्षेत्राधिकारी ने उसे पकड़ने के लिए चार ट्रैप कैमरे और खाबड़ लगवाई है। साथ ही गठित की गई तीन टीमें उसकी निगरानी कर रहीं हैं, लेकिन तेंदुआ दोपहर के बाद शाम तक नजर नहीं आया है।
नौरंगाबाद बीट के निंबुआ और सिगहा कलां में तेंदुए की आमद हो जाने से ग्रामीण काफी डरे हुए हैं। रविवार की सुबह निबुआ फार्म में गुलजार सिंह के घर के बाहर खेत में चारा खा रहे बछड़े को दिन में ही तेंदुए ने निवाला बना डाला। सिगहा कला में एक कुत्ते पर हमला कर मार डाला। लगातार तेंदुए के हमले से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है लोग घरों से निकलने में डर रहे हैं। सुबह करीब 11 बजे तेंदुआ गांव सिंगहा कलां में शशिकांत वर्मा के गन्ने के खेत के पास देखा गया। इसकी सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया।
तेंदुए ने वहीं पर घूम रहे एक कुत्ते पर हमला कर उसे अपना निवाला बना डाला और पास में ही गन्ने के खेत मे छिपकर बैठ गया। ग्रामीणों की सूचना पर वन क्षेत्राधिकारी नार्थ रेंज बेलरायां भूपेंद्र सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और त्वरित कार्रवाई करते हुए खाबड़ लगवाई। हालांकि इसी बीच तेंदुआ आंखों से ओझल हो गया। वन टीम ने चार ट्रैप कैमरे लगवाए हैं।
साथ ही निगरानी के लिए तीन टीमें गठित की हैं। टीमें लगातार उसकी निगरानी कर रही हैं. वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि दोपहर बाद से तेंदुए की लोकेशन नहीं मिली है। फिर भी गठित तीन टीमें लगातार गश्त कर निगरानी कर रही हैं। तेंदुए को पकड़ने के लिए समुचित प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही उसे पकड़कर जंगल में छोड़ा जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से सतर्क रहने और समूह में खेतों की तरफ शोरगुल करते आने-जाने की अपील की है।
