छात्रा पर आया कलयुगी शिक्षक का दिल, शादी से इन्कार पर खुदकुशी करने पहुंचा रेलवे लाइन
छात्रा के परिजनों ने पिटाई कर आरोपी शिक्षक को किया पुलिस के हवाले
गौरा, प्रतापगढ़, अमृत विचार। कोचिंग पढ़ाने वाले कलयुगी शिक्षक का कक्षा दस की छात्रा पर दिल आ गया। वह उससे शादी की जिद करने लगा। स्कूल जाते समय रास्ता रोकने का प्रयास किया। न मानने पर खुदकुशी करने रेलवे लाइन पहुंच गया। वहां से खुदकुशी करने व छात्रा की अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। इसे लेकर खलबली मच गई। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।
फतनपुर थाना क्षेत्र के एक कोचिंग संस्थान में कक्षा दस की छात्रा पढ़ने जाती है। उसके परिजनों का आरोप है कि कोचिंग पढ़ाने वाले शिक्षक ने छात्रा से मोबाइल पर बातचीत करने के दौरान उसका अश्लील वीडियो बना लिया था। कुछ दिनों से छात्रा ने उससे बातचीत करना बंद कर दिया। बीते दिनों स्कूल जाते समय आरोपी ने उसे रास्ते में रोककर धमकाया। कहा कि उससे बात नहीं करेगी तो वह अपनी जान दे देगा और उसकी वीडियो भी वायरल कर देगा।
छात्रा ने परिजनों को मामले की जानकारी दी। परिजन उलाहना देने गए तो वह फिर खुदकुशी करने की बात करते हुए धमकाने लगा। हद तो तब हो गई जब शनिवार को रेलवे लाइन पर खड़े होकर वीडियो बनाया। जिसमें उसने छात्रा के बातचीत बंद करने से आहत होकर खुदकुशी की बात कही। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करते समय आरोपी शिक्षक ने छात्रा की अश्लील वीडियो भी वायरल कर दी। रविवार को छात्रा के परिजनों ने आरोपी शिक्षक को पकड़ लिया। पिटाई कर उसका वीडियो बनाया। उसे फतनपुर पुलिस को सुपुर्द कर दिया। छात्रा रानीगंज थाना क्षेत्र और आरोपी फतनपुर का है इसलिए पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही। फतनपुर पुलिस ने शाम को छात्रा व आरोपी को रानीगंज पुलिस के हवाले कर दिया। सीओ रानीगंज विनय प्रभाकर साहनी ने बताया कि परिजनों की तहरीर देने पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
