उत्तर प्रदेश में आज और कल भारी बारिश की चेतावनी

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार । उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने बादल गरजने के साथ वज्रपात और भारी बारिश की चेतावनी दी है। 25 अगस्त को भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के संभाग में लगभग सभी स्थानों पर और 26 अगस्त को अनेक स्थानों पर बारिश, गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।

लखनऊ और आसपास के इलाकों में सोमवार को भी आंशिक रूप से बादल छाने के बाद दोपहर के समय सामान्यत: बादल छाये रहने के साथ कुछ क्षेत्रों में मेघगर्जन और बीच-बीच में बारिश, गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।

इससे पूर्व पूर्वांचल में वाराणसी के बाद सबसे अधिक बारिश मिर्जापुर में हुई। यहां की कई पहाड़ी नदियां भी उफना गई हैं। ऐसे में सड़कों पर पानी भर गया है। विभिन्न स्थानों पर आवगमन रोक दिया गया है। उधर, सोनभद्र में भारी बारिश से धंधरौल बांध के सभी 18 गेट खोल दिए गए हैं। यहां भी रुक-रुककर बारिश हो रही है।

यह भी पढ़ें:-गगनयात्रियों को राजनाथ सिंह ने किया सम्मानित, कहा- गगनयान मिशन आत्मनिर्भर भारत की यात्रा में नए अध्याय का प्रतीक

संबंधित समाचार