Moradabad : ग्रोथ सेंटर में एक बार फिर तेंदुआ दिखने से लोगों में दहशत
पाकबड़ा, अमृत विचार। ग्रोथ सेंटर में फिर से एक बार तेंदुआ दिखाई दे गया। जिससे लोगों में दहशत बढ़ गई। ग्रामीण एवं राहगीरों के अलावा ग्रोथ सेंटर में काम करने वालों में डर बना है। अभी तक पिंजरा नहीं लगाया गया है।
थाना क्षेत्र के ग्रोथ सेंटर क्षेत्र में एसईजेड की दीवारों पर शाम को ही तेंदुआ बैठा हुआ नजर आया। बिजली कर्मचारी जाकिर ने वीडियो बना ली। हालांकि थोड़ी देर बाद ही वह वहां से भाग गया। स्थानीय लोग और फैक्ट्रियों में काम करने वाले कर्मचारी डरते हुए निकल रहे हैं। लोग वन विभाग द्वारा पिंजरा न लगाने से नाराज हैं।
उनका कहना है कि लापरवाही से किसी दिन कोई अप्रिय घटना हो सकती है। वहीं ग्रोथ सेंटर के पास ही बने मकान में भी तेंदुए को थोड़ी देर बाद देखा गया। लोगों ने दोनों की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।
ये भी पढ़ें-Rampur : मैंथोल कारोबारी से 1.71 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी, तेलंगाना के चार लोगों पर FIR
