Rampur : मैंथोल कारोबारी से 1.71 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी, तेलंगाना के चार लोगों पर FIR

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

रामपुर, अमृत विचार। 1 करोड़ 71 लाख 50 हजार की धोखाधड़ी के मामले में मैंथोल बनाने वाली नीरू कंपनी के मालिक ने सिविल लाइंस थाने में तेलंगाना की एक दवा कंपनी के डायरेक्टर सहित 4 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

सिविल लाइंस क्षेत्र के राहे रजा निवासी अमृत कपूर ने बताया कि पनवड़िया स्थित नीरु मैंथोल प्राइवेट लिमिटेड के नाम से उनकी फैक्ट्री है, वो इसके डायरेक्टर भी हैं। उनकी फर्म मेंथोल क्रिस्टल मैन्युफैक्चरिंग करती है। फर्म से तेलंगाना के हैदराबाद निवासी पार्वथाह बोटा जो कि विविन ड्रग्स फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड के डायरेक्टर हैं। इन्होंने 2 नंबवर 2023 को 6,250 किलोग्राम क्रिस्टल मंगाया था। 

उसके बाद 21 नवंबर 2023 को 6,250 किलोग्राम क्रिस्टल मंगाया। इस तरह से कई बार मेंथोल क्रिस्टल मंगाया गया। जिसकी कीमत 1 करोड़ 71 लाख 50 हजार थी। लेकिन आरोपी पैसे देने के लिए टालते रहे। काफी परेशान हो जाने के बाद अमृत कपूर ने इसकी शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों से भी की थी। उसके बाद से आरोपी अमृत कपूर से आरोपी रंजिश मानने लगे। 

आरोप है कि 23 मई 2025 को 3 लोग उनके ऑफिस में आए थे और कंपनी के डायरेक्टर द्वारा भेजने की बात कही और कहा कि हमको एक करोड़ रुपये और चाहिए। पीड़ित रुपये के नहीं देने पर आरोपी गाली-गलौज करते हुए वहां से चले गए। इसके बाद अमृत कपूर ने थाने में तहरीर दी। जिसके बाद पुलिस ने कंपनी के डायरेक्टर पार्वथाह बोटा, सुमथ बोटा, अनुराधा बोटा और अज्ञात सहित चार लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

ये भी पढ़ें-Moradabad : देह व्यापार चलाने वालों पर गैंगस्टर लगाने की तैयारी, पिंकी की तलाश जारी

संबंधित समाचार