UP T20 League : रितुराज शर्मा की ताबड़तोड़ पारी ने मेरठ मावरिक्स को दिलाई जीत, नोएडा किंग्स को 41 रनों से हराया

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचारः यूपी टी-20 लीग में गत वर्ष की विजेता टीम मेरठ मावरिक्स ने अपने विजयी अभियान को जारी रखते हुए एक बार फिर दमदार प्रदर्शन किया। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मेरठ ने नोएडा किंग्स को 41 रनों से हराकर अपनी मजबूती का परिचय दिया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेरठ की शुरुआत लड़खड़ाई, जब दोनों सलामी बल्लेबाज अक्षय और स्वास्तिक सस्ते में पवेलियन लौट गए। लेकिन इसके बाद रितुराज शर्मा ने 19 गेंदों में 34 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम को संभाला। कप्तान रिंकू सिंह के 10 रन बनाकर आउट होने के बाद दिव्यांश राजपूत ने जिम्मेदारी संभाली। 

Untitled design (1)

उन्होंने केवल 28 गेंदों में नाबाद 53 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 4 छक्के शामिल थे। ऋतिक वत्स ने भी 24 रनों का उपयोगी योगदान दिया। इस तरह मेरठ की टीम निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 184 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने में सफल रही।

नोएडा किंग्स की खराब शुरुआत

लक्ष्य का पीछा करने उतरी नोएडा किंग्स की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले ही ओवर में उनके दोनों ओपनर, शिवम चौधरी और प्रियांशु पांडेय, बिना खाता खोले आउट हो गए। टीम ने महज 65 रन पर अपने 5 विकेट गंवा दिए थे। हालांकि, प्रशांत वीर (39) और कर्ण शर्मा (37) ने कुछ देर तक संघर्ष किया, लेकिन अन्य बल्लेबाज बड़ी साझेदारी नहीं कर सके। मेरठ की ओर से स्पिनर जीशान अंसारी सबसे प्रभावशाली रहे।

उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 17 रन देकर 4 विकेट झटके और नोएडा की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। विशाल चौधरी और कार्तिक त्यागी ने भी 2-2 विकेट लेकर जीत सुनिश्चित की। नोएडा की टीम 9 विकेट पर सिर्फ 143 रन ही बना सकी।

ये भी पढ़े : UP में पहली बार होगा IPL की तर्ज पर आयोजन, खो-खो लीग से चमकेगा खिलाड़ियों का भविष्य

 

 

संबंधित समाचार