Mathura Junction: मथुरा जंक्शन से अपहृत बच्ची आगरा कैंट स्टेशन के पास से बरामद, आरोपी गिरफ्तार
मथुरा। मथुरा जंक्शन स्टेशन से शुक्रवार की रात अपहृत एक साल की बच्ची को राजकीय रेलवे पुलिस ने 41 घंटे की मशक्कत के बाद आगरा कैंट स्टेशन के निकट बरामद कर लिया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार धौलपुर के मनिया थाना क्षेत्र में मदीना कॉलोनी निवासी सतीश ने बच्ची को स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर अकेले सोता हुआ देखा था, उस वक्त बच्ची के साथ उसके माता पिता नहीं थे। सतीश पेशे से मजदूर है और निसंतान है। प्लेटफॉर्म पर बच्ची को अकेला देखकर उसके मन में लालच आ गया और उसने पालने के इरादे से बच्ची को उठा लिया।
हालांकि, बच्ची के बरामद होने के बाद पुलिस ने सतीश (27) को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में मथुरा जंक्शन कोतवाली पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 137 (2) (अपहरण) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पीड़ित परिवार जबलपुर की सिहौरा तहसील के गांव मझौली का निवासी है और स्टेशनों के आसपास प्लास्टिक की बोतलें आदि सामान एकत्र कर जीविका चलाता है।
राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के पुलिस उपाधीक्षक नजमुल हुसैन रिजवी ने बताया कि 22 अगस्त की रात जैसे ही एक साल की अबोध बच्ची के अपहरण की सूचना मिली, तभी जीआरपी सक्रिय हो गई और लगातार सीसीटीवी तथा अपने मुखबिरों के नेटवर्क के माध्यम से अपहर्ता का पता लगाने में जुट गई। अंतत: घटना के 41 घंटों के भीतर रविवार को आगरा कैंट के निकट खेरिया पुल के समीप अपहर्ता को बच्ची सहित पकड़ लिया गया।
