हरदोई: टोडरपुर पंचायत में सरकारी धन का बंदर बांट, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि और पंचायत सचिव के खिलाफ गबन का केस दर्ज
शाहाबाद/हरदोई, अमृत विचार। टोडरपुर क्षेत्र पंचायत में बंदर बांट और लूट-खसोट का एक मामला बड़ा मामला सामने आया है। इसमें टोंडापुर के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि तथा ग्राम प्रधान श्यामू त्रिवेदी, पंचायत सचिव के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में खयानत का मामला दर्ज किया गया है। जिससे राजनैतिक खेमे में हलचल मची हुई है। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि को सत्ता का करीबी माना जाता है।
मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा को एक गोपनीय शिकायत मिली थी कि ग्राम पंचायत टोडरपुर में प्रधान द्वारा बिना कार्य कराये भुगतान ले लिया गया है। इसकी जांच मुख्य विकास अधिकारी ने अरविंद कुमार जिला विकास अधिकारी से कराई। जांच रिपोर्ट में तीन कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया जिनमें अंत्येष्टि स्थल का निर्माण करने के लिए 24 लाख 36 हजार रुपये 6 माह पहले दिए गए। इसके बावजूद यहां अंत्येष्टि स्थल का निर्माण नहीं कराया गया। बिना कार्य कराए ही 12,30,000 चार बार में निकाल दिए गए।
एडीओ पंचायत ध्रुव कुमार ने ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि एवं टोडरपुर के ग्राम प्रधान श्याम बाबू त्रिवेदी और ग्राम विकास अधिकारी कौशलेंद्र राजपूत के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। श्याम बाबू त्रिवेदी टोडरपुर ब्लॉक प्रमुख नीतू त्रिवेदी के प्रतिनिधि हैं और पूरी दबंगई के साथ सत्ता के संरक्षण में प्रमुखी और प्रधानी करते चले आ रहे हैं। टोडरपुर ब्लॉक में तमाम ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार की शिकायतें आई। भ्रष्टाचार की खबरें मीडिया में सुर्खियां बनी।
लेकिन ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि के रसूख और सत्ता संरक्षण के कारण दबती चली गई लेकिन इस बार ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पर ही जांच हुई और कोई भी दबाव अधिकारियों पर काम नहीं आया। आखिरकार रिपोर्ट दर्ज की गई। प्रभारी निरीक्षक बेहटा गोकुल ने सोमवार को सुबह 9:00 बजे बताया तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।
